फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने मंदिर व घरों में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में 11000/-रु बरामद किए गए है। आरोपी ने 4000/-रु खर्च कर दिए है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी ने मोटर साइकिल को सेक्टर-12 खेल परिसर से चोरी की थी। मोटरसाइकिल को सेक्टर-23 की झुग्गियो से बरामद किया गया है। आरोपी से आदर्श नगर एरिया से घर में गहने चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें बरामदगी के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस प्रवक्ता।
0 Comments